त्यौहरों को लेकर बसों में बड़ी भिड़, ट्रेनों में भी जगह नहीं
देवास। इन दिनों त्यौहरों के चलते बसों और ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं मिल रही है। बस स्टैंड पर बसों के इंतजार में लोगों को कई घंटों तक खड़े रहना पड़ रहा है। लंबी रूट की बसें स्टैंड पर नहीं आ रही है। ये बसे बायपास से होकर ही गुजर रही है। यात्री बसों के इंतजार में खड़े रहते है लेकिन बसें स्टैंड पर नहीं आने के कारण फिर ट्रेनों की और रूख करना पड़ा रहा है। जब यात्री बस नहीं आने के कारण रेल्वे स्टेशन की जाने के लिए आटो का सहारा लेता है तो आटो चालक भी मनमाना किराया वसूल करते है। बस स्टैंड पर अगर कोई बस आ भी रही है तो उसमें सवारियों को बैठने की जगह नहीं है। मजबूरी में बसों में लोगों को खड़े होकर सफर करना पड़ रहा है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.