देवास। मालवी सेन समाज धर्मशाला ट्रस्ट देवास के मुख्य द्वार का निर्माण अशोक वर्मा भेरूगढ़ ने अपने दादाजी स्व. श्री मोतीलाल तलाव वाले की स्मृति में करवाया। उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर श्री वर्मा की माताजी शांताबाई पति स्व. मांगीलाल वर्मा द्वारा फीता काटकर किया गया। एड. अशोक वर्मा, एड. मनोज वर्मा द्वारा समाज अध्यक्ष अशोक चौहान एवं सचिव राजेन्द्र राठौर का साफा बांधकर सम्मान किया गया एवं द्वार समाज के ट्रस्टियों की उपस्थिति में समाज को समर्पित किया गया। इसके पूर्व श्री वर्मा द्वारा धर्मशाला में सत्यनारायण भगवान की कथा, हवन एवं पूजन करवाया गया व प्रसादी का वितरण किया गया। इस अवसर पर मालवी सेन समाज के व्योवृद्धि रामेश्वर नागेश, विश्वदेव शर्मा, योगेन्द्र भारती, अशोक वर्मा, राधेश्याम नागेश, कचरूलाल वर्मा, कैलाश राठौर, दिलीप राठौर, महेश बोड़ाने, विष्णु नागेश, जगदीश नागेश, रामेश्वर राठौर, सुनील चौहान, बाबूलाल वर्मा, गोपाल वर्मा, राजेन्द्र वर्मा, राकेश वर्मा, पार्षद सत्यानारायण वर्मा, हितेश वर्मा, राधा वर्मा, बबीता वर्मा, रजनी वर्मा, नेहा वर्मा, पूर्णिमा वर्मा सहित समाजजन उपस्थित थे। अंत में सहभोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
देवास। मालवी सेन समाज धर्मशाला ट्रस्ट देवास के मुख्य द्वार का निर्माण अशोक वर्मा भेरूगढ़ ने अपने दादाजी स्व. श्री मोतीलाल तलाव वाले की स्मृति में करवाया। उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर श्री वर्मा की माताजी शांताबाई पति स्व. मांगीलाल वर्मा द्वारा फीता काटकर किया गया। एड. अशोक वर्मा, एड. मनोज वर्मा द्वारा समाज अध्यक्ष अशोक चौहान एवं सचिव राजेन्द्र राठौर का साफा बांधकर सम्मान किया गया एवं द्वार समाज के ट्रस्टियों की उपस्थिति में समाज को समर्पित किया गया। इसके पूर्व श्री वर्मा द्वारा धर्मशाला में सत्यनारायण भगवान की कथा, हवन एवं पूजन करवाया गया व प्रसादी का वितरण किया गया। इस अवसर पर मालवी सेन समाज के व्योवृद्धि रामेश्वर नागेश, विश्वदेव शर्मा, योगेन्द्र भारती, अशोक वर्मा, राधेश्याम नागेश, कचरूलाल वर्मा, कैलाश राठौर, दिलीप राठौर, महेश बोड़ाने, विष्णु नागेश, जगदीश नागेश, रामेश्वर राठौर, सुनील चौहान, बाबूलाल वर्मा, गोपाल वर्मा, राजेन्द्र वर्मा, राकेश वर्मा, पार्षद सत्यानारायण वर्मा, हितेश वर्मा, राधा वर्मा, बबीता वर्मा, रजनी वर्मा, नेहा वर्मा, पूर्णिमा वर्मा सहित समाजजन उपस्थित थे। अंत में सहभोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.