15 अगस्त के मौके पर हुई यह गलती
एक वेबसाइट से पता चला कि यह तस्वीर कार्यालय नगर पालिका परिषद, बुलंदशहर की है। तस्वीर में जो टॉवल से ढकी एक बड़ी कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं वो नगरपालिका चेयरमैन मनोज गर्ग हैं, जो भाजपा से ही हैं। 15 अगस्त को नगरपालिका में एक कार्यक्रम होना था, तो दफ्तर में लगीं तस्वीरों पर मालाएं चढ़ाई गईं। ऐसे में किसी ने पीएम मोदी और सीएम योगी की तस्वीर पर भी माला चढ़ा दी।
मालाएं चढ़ाने वाले पर होगी कार्रवाई
जब तस्वीर के वायरल होने की खबर हुई, तो अधिकारियों और चेयरमैन ने उनसे मालाएं हटावा दीं। मीडिया से बातचीत में नगरपालिका के ईओ एके सिंह ने कहा कि चेयरमैन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। तीन दिन में रिपोर्ट आ जाएगी। ऐसी गलती करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, इस मामले में चेयरमैन साहब मनोज गर्ग ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.