Wednesday, 22 August 2018

Indore - एयरपोर्ट रोड पर चलती वैन में अचानक लगी आग, युवक ने कूदकर बचाई जान | Kosar Express

रामचंद्र नगर चौराहे से एयरपोर्ट जाने वाले रोड पर बुधवार सुबह एक वैन के अंदर आग लग गई

इंदौर। रामचंद्र नगर चौराहे से एयरपोर्ट जाने वाले रोड पर बुधवार अलसुबह एक वैन के अंदर आग लग गई। घटना में उसमें सवार मालिक अपनी जान बचाकर बाहर भागा।

आज सुबह इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में स्थित रामचंद्र नगर चौराहे से कुछ कदम पहले वैन में आज अलसुबह आग लग गई। यह गाड़ी विष्णु चौरसिया की बताई जा रही है जो कलानी नगर में सब्जी व्यवसाय का काम करता है। सुबह वह कालानी नगर से अपने परिजनों को लेने बड़ा गणपति जा रहा था तभी अचानक गाड़ी में धुआं उठा और वह वैन से बाहर निकलकर दूर खड़ा हो गया। देखते ही देखते वेन ने आग पकड़ ली और पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।आसपास के लोगो ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन गाड़ी लगभग पूरी जल गई। आशंका है कि शार्ट सर्किट से आग लगी होगी।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.