रामचंद्र नगर चौराहे से एयरपोर्ट जाने वाले रोड पर बुधवार सुबह एक वैन के अंदर आग लग गई
इंदौर। रामचंद्र नगर चौराहे से एयरपोर्ट जाने वाले रोड पर बुधवार अलसुबह एक वैन के अंदर आग लग गई। घटना में उसमें सवार मालिक अपनी जान बचाकर बाहर भागा।
आज सुबह इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में स्थित रामचंद्र नगर चौराहे से कुछ कदम पहले वैन में आज अलसुबह आग लग गई। यह गाड़ी विष्णु चौरसिया की बताई जा रही है जो कलानी नगर में सब्जी व्यवसाय का काम करता है। सुबह वह कालानी नगर से अपने परिजनों को लेने बड़ा गणपति जा रहा था तभी अचानक गाड़ी में धुआं उठा और वह वैन से बाहर निकलकर दूर खड़ा हो गया। देखते ही देखते वेन ने आग पकड़ ली और पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।आसपास के लोगो ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन गाड़ी लगभग पूरी जल गई। आशंका है कि शार्ट सर्किट से आग लगी होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.