बुधवार, 22 अगस्त 2018

उज्जैन - सिंधिया ने भीड़ में सेल्फी ले रहे युवक को गर्दन पकड़कर धकेला, वीडियो वायरल | Kosar Express


उज्जैन।
चुनावी साल में नेताओं की हर हरकत कैमरे में कैद हो रही है। ज्योतिरादित्य सिंधिया की भी एक हरकत कैद हो गई। अब उन पर असंवेदनशीलता और सामंतशाही मानसिकता का आरोप लग रहा है। एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें भीड़ के बीच चल रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अचानक एक युवक की गर्दन पकड़कर उसे धकेल दिया। सोशल मीडिया पर सिंधिया की निंदा की जा रही है।


क्या है मामला
यह वीडियो महाकाल के नगर उज्जैन का है। 20 अगस्त सोमवार को भगवान महाकालेश्वर की सवारी निकली गई थी, इस सवारी में गोपाल मंदिर से सिंधिया परिवार द्वारा महाकाल का पूजन किया गया। इस दौरान सिंधिया के आसपास लोगों और कार्यकर्ताओं की भीड़ थी, जब सिंधिया भीड़ में से निकल रहे थे तब एक युवक अचानक उनके सामने आ गया। वो सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था। इसी प्रक्रिया में वो सिंधिया से टकरा गया। टक्कर लगते ही सिंधिया ने उसे गर्दन से पकड़ा ओर किनारे की ओर धकेल दिया। जिसके बाद सिंधिया समर्थकों ने भी युवक के साथ धक्का-मुक्की की। कई लोग इस दौरान मोबाइल से वीडियो बना रहे थे, तभी ये वीडियो किसी व्यक्ति के मोबाइल में रिकार्ड हो गया। अब सिंधिया का युवक को धक्का देते हुए ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बीजेपी इसको लेकर सिंधिया पर तंज कस रही है|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.