रविवार, 8 जुलाई 2018

आईपीएस अफसरों के तबादलों में संशोधन या राजनीती ?,अंशुमन सिंह बने रहेंगे देवास एसपी | Kosar Express

देवास पुलिस अधीक्षक अंशुमान सिंह को पुन : देवास की कमान सौंपी गई
देवास पुलिस अधीक्षक अंशुमन सिंह
भोपाल। बीते दिनों चुनावी जमावट के तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा के 23 अधिकारियों के तबादले किये गए थे।| इसमें कई जिलों के एसपी का तबादला किया गया था ।लेकिन आज आईपीएस अफसरों के तबादलों में संशोधन किया गया है। दरअसल 30 जून को जारी हुई तबादला सूची में दो अफसरों के तबादलों को राज्य शासन ने संसोधन किया है।इसमें देवास पुलिस अधीक्षक अंशुमान सिंह को रतलाम की कमान सौंपी गई थी लेकिन संशोधन के बाद उन्हें पुन : देवास की कमान सौंपी गई है। रतलाम में गौरवी तिवारी को एसपी बनाया गया है।गौरव छिंडवाड़ा के एसपी थे जिसकी पदस्थापना देवास की गई थी। लेकिन संशोधन के बाद उन्हें रतलाम की कमान सौंपी गई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.