शिकायत होने के कारण पुरानी वक्फ कमेटी को किया भंग
देवास । मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड भोपाल द्वारा देवास में मस्जिद मोहसिन पूरा के प्रबंध के लिए नयी कमेटी का गठन किया गया। मस्जिद व् मदरसा मय इमामबाड़ा के लिए कमेटी गठित की गयी। जिसमे बशीरउद्दीन शैख़ को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया।
वक्फ बोर्ड द्वारा गठित नयी कमेटी -
नाम पद
बशीरुद्दीन शैख़ अध्यक्ष
मुबारिक शैख़ उपाध्यक्ष
मो. यूनुस खान सचिव
गुड्डू पठान कोषाध्यक्ष
नसीम उद्दीन शैख़ सदस्य
निसार अहमद सदस्य
अंसार हुसैन सदस्य
कदीर शैख़ सदस्य
सलीम खान सदस्य
कुछ ही दिन पहला बनी कमेटी हुई घर घर -
मस्जिद मोहसीन पूरा के प्रबंध के लिए वक्फ बोर्ड द्वारा कुछ दिन पहला ही कमेटी गठित की गयी थी। अनियमितता और शिकायते होने के कारण पहले बनी कमेटी के लोगो को वक्फ बोर्ड ने घर का रास्ता दिखा दिया। राजनैतिक दबाव के कारण बनी थी पुरानी कमेटी जिसे भंग कर नई कमेटी का गठन हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.