चोरो पर मेहरबान कोतवाली पुलिस
देवास। शनिवार को एक यात्री को देवास स्टेशन से पटरी पटरी पैदल जाना पडा महगा, इरफान शेख पिता इस्हाक शेख निवासी मल्हार कालोनी इन्दौर भिण्ड रेल से देवास स्टेशन पर रात्री 9.30 बजे उतर कर अपने घर पटरी पटरी जा रहा था तभी एक व्यक्ति ने ब्रीज के नीचे उसको रोक कर बोला कि भाई आपके पास मोबाईल में बैलेंस होतो मुझे अर्जेंन्ट बात करनी हैं, फरयादी कुछ बोल पाता कि इतने में पीछे से चार पांच व्यक्तियों ने उसको धक्का देकर गीरा दिया और उसके साथ मारपीट कर उसके पास से सामान व नगदी लुट कर रफुचक्कर हो गये। फरयादी जैसे तैसे अपनी जान बचाकर सिटी कोतवाली पर अपनी फरयाद लेकर पहुचा तो पुलिस उस व्यक्ति से एक सादे कागज पर लिखवाकर उसको घर भेज देते हैं क्योकि पुलिस का कहना था कि कल सीएम आने वाले है तो आप सोमवार को आकर अपनी रिर्पाेट लिखवा देना फरयादी सोमवार को सुबह 10.30 बजे थाने पर पहुचता है तो पुलिस पहले तो अपने रवैया के अनुसार उसको बहुत देर तक बैठये रखती हैं, तभी वहां मीडिया के कुछ लोग पहुच जाते है, तो फरयादी उन मीडिया के लोगो को अपनी समस्या बताता है बताता है कि पुलिस मेरी सुन नही रही है तो मीडियाकर्मी उस फरयादी की बाईट लेने लग जाते है, उस नजरे को देखकर पुलिस घबराकर उसको अन्दर बुला लेती हैं और कहती है कि कुछ भी कहना हैं तो हमें कहो प्रेस वालो को नही, तभी वहां संजु नामक पुलिसकर्मी वहां आता है और उसको पुछताछ कक्ष में ले जाकर कहता है कि तेरे मोबाईल का एमआई नम्बर लाकर दे देना तेरा सब मामला निपटा देगे इस बात से ऐसा लगता है कि चोर उनकी बगल में ही बैठा हैं ?
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.