Tuesday 17 July 2018

मंदसौर - दरिंदों का केस लड़ने को कोई वकील राजी नहीं, दूसरी तारीख भी निकली | Kosar Express


मंदसौर। 7 साल की मासूम से सामूहिक ज्यादती के दरिंदों के खिलाफ सोमवार को भी आरोप तय नहीं हो सके। दरअसल किसी वकील ने उनका केस लड़ने के लिए हामी नहीं भरी जिसके चलते ऐसा हुआ। अब आरोपियों पर चार्ज लगाने के लिए अगली तारीख 18 जुलाई तय की गई। इधर, स्थिति को देखते हुए अभिभाषक संघ ने बैठक बुलाकर लीगल पैनल को केस के मामले में स्वतंत्रता दी है। मामले में अब लीगल एड आरोपियों के लिए वकील नियुक्त करेगा। इधर, बच्ची की तबीयत में सुधार है।

26 जून को बच्ची का अपहरण कर उससे ज्यादती के मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों की ओर से सोमवार को पैरवी करने के लिए कोई भी वकील आगे नहीं आया। इधर, कोर्ट में आरोपी आसिफ की मां ने फिर उपस्थित होकर निवेदन किया। इसे मानते हुए कोर्ट ने चार्ज लगाने के लिए 18 जुलाई तय की। इससे पहले 12 जनवरी को भी वकील की उपस्थिति नहीं होने से कोर्ट से आरोपी पक्ष को वकील नियुक्त करने के लिए सोमवार तक का समय दिया था। स्थिति को देखते हुए सोमवार को अभिभाषक संघ की बैठक बुलाई गई। यहां सभी लीगल एड के माध्यम से वकील नियुक्त होने पर राजी हुए।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.