![]() |
सड़क खोदते मनसे कार्यकर्ता (तस्वीर-एएनआई) |
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "सड़कों पर मौजूद गड्ढों का विरोधकरने के लिए आज तड़के करीब तीन बजे मनसे के लगभग 20 कार्यकर्ताओं का एक समूह मंत्रालय के बाहर इकट्ठा हुआ और फावड़े तथा अन्य उपकरणों का इस्तेमाल कर फुटपाथ खोदना शुरू कर दिया." उन्होंने बताया कि मौके पर मौजूद पुलिस कर्मचारी ने उन्हें रोकने की कोशिश की.
पुलिस उपायुक्त (जोन -1) मनोज कुमार शर्मा ने कहा, "सभी मनसे कार्यकर्ताओं को मरीन ड्राइव पुलिस थाने ले जाया गया है, जहां आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया."
मनसे के सदस्यों ने सायन और पनवेल के बीच 39 किलोमीटर की सड़क पर गड्ढों के खिलाफ विरोध करते हुए एक दिन पहले ही नवी मुंबई के पास सरकारी दफ्तर पर हमला किया था.
बता दें कि पिछले महीने ठाणे क्षेत्र के आसपास सड़क पर गड्ढों के कारण हुई दुर्घटनाओं में पांच लोगों की जान चली गई थी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.