Tuesday 17 July 2018

देवास - निः शुल्क पढ़ रहे बच्चो से माँगा जा रहा है वाहन किराया | Kosar Express


देवास। निः शुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चे और उनकर पालको के लिए एक परेशानी खड़ी हो गयी है। जिस स्कूल में बच्चे पढ़ रहे थे उस स्कूल के विद्यार्थी सहित विक्रय किये जाने के बाद वह स्कूल पुराने स्कूल से बहुत दूर चला गया है। जिससे नविन स्कूल संचालक द्वारा वाहन किराये की मांग की जा रहे है। इन सब से परेशान हो कर छात्रों के पालको ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया।

शालिनी रोड स्थित पोतदार स्कूल में आर. टी. इ. के तहत नि: शुल्क शिक्षा के लिए बच्चो का प्रवेश कराया गया था। स्कूल संचालक द्वारा स्कूल का नाम परिवर्तित कर दो वर्ष  तक पढ़ाया और आप उक्त स्कूल वर्तमान में एस. जी.एम. कान्वेंट स्कूल के नाम से होकर बावडिया में चला गया है। जहा पर पालक रोज़ाना बच्चो को लाने ले जाने में असमर्थ है। स्कूल संचालक द्वारा 8 बच्चो का एक शिक्षा सत्र का वाहन किराया 70 हज़ार माँगा जा रहा है। जिसे देने में यह लोग असमर्थ है।

कलेक्टर मोहदय के नाम ज्ञापन देते हुए पलाको ने कहा शासन की योजना के अनुसार उनके बच्चो को नजदीक की स्कूल में स्थानंतरित कराया जाये।


No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.