Monday, 23 July 2018

देवास - शिवसेना ने नारेबाजी कर फूंका सलमान खान व सेंसर बोर्ड का पूतला | Kosar Express

फिल्म प्रोड्यूसर के मुह पर कालिख पोतने वाले को देंगे 51 हजार रूपए का ईनाम - देवास जिला प्रमुख रोहित शर्मा


देवास। शिवसेना ने रविवार को सलमान की आने वाली फिल्म लवरात्रि का विरोध करते हुए सलमान खान व सेंसर बोर्ड का पूतला फूंका। ग्रामीण जिला प्रमुख श्रवण सिंह राठौर ने बताया कि शिवसेना द्वारा फिल्म लवरात्रि का सभी जगहों पर कड़ा विरोध गया। शिवसेना द्वारा युवा सेना उज्जैन संभाग प्रमुख व देवास शिवसेना जिला प्रमुख रोहित जी शर्मा के नेतृत्व में सभी शिवसैनिक के साथ मिलकर सेंसर बोर्ड और सलमान खान का पुतला सयाजी द्वार पर नारेबाजी करते हुए फूंका गया। श्री शर्मा ने बताया कि जिस प्रकार से सेंसर बोर्ड ने ’लवरात्रि मूवी’ को चलाने की अनुमति दी है, इससे हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है, क्योंकि हिंदू धर्म में नवरात्रि सबसे पावन त्यौहार है और उसी नाम के विपरीत इस फिल्म का नाम रखा गया है ओर साथ ही साथ उसी दिन नवरात्रि के दिन फ़िल्म को रिलीज किया जाएगा। नवरात्रि के पावन पर्व को सेंसर बोर्ड ने मजाक बना दिया है। सेंसर बोर्ड व सलमान खान इस फि ल्म के माध्यम से देश में लव जेहाद को नवरात्रि में बढ़ावा देने के लिए ला रहे हैं। जिसका शिवसेना कड़ा विरोध पूतला फूंककर किया गया। साथ ही श्री शर्मा ने सभी सिनेमा घरों को चेतावनी दी कि कोई भी इस फिल्म को अपने सिनेमाघर में ना लगाएं नहीं तो उसके विरोध में शिवसेना द्वारा ठोस कदम उठाते हुए सिनेमाघरों को पूर्ण रुप से तोडफोड़ की जाएगी। श्री शर्मा ने ऐलान किया की जो भी इस फि ल्म को बनाने वाले प्रोड्यूसर के मुंह पर कालिख पोतेगा। उसे इनाम के रूप में शिवसेना देवास द्वारा 51,000 रुपए का इनाम दिया जाएगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या शिवसैनिक एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़े -


No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.