हमालावर ने खुद को कोतवाली पर किया सरेंडर
देवास। चामुंडा काम्प्लेक्स में स्थित दिलीप नाश्ता पॉइंट के संचालक को गोली मारी। सूत्रों के अनुसार गोली चलने वाला हमलावर ने कोतवाली थाने में जा कर हथियार सहित सरेंडर कर दिया।
सूत्रों के अनुसार पैसों के लेनदेन को लेकर दोनों पक्षों में विवाद था, जिसके बाद दिलीप सिंह परिहार और अंकित खुशलानी में विवाद हुआ और अंकित को पेट में गोली लग गई। सूत्रों के अनुसार घटना के बाद दिलीप सिंह परिहार ने सीधे कोतवाली थाने पहुँच गया और पुलिस को सरेंडर कर दिया। इधर घायल अवस्था में अंकित को संस्कार हॉस्पिटल ले जाया गया जहाँ से उसे इंदौर रेफ़र किया गया है। घायल की स्थिति गंभीर लेकिन स्थिर बताई जा रही है। कोतवाली पुलिस मामले में कार्यवाही कर रही थी।
फाइल फोटो
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.