राज्यपाल के नाम से कलेक्टर को
ज्ञापन सौंपकर की कार्यवाही की मांग
देवास। शाजापुर जिले के कस्बे कालीसिंध में असामाजिक तत्वों द्वारा भारत रत्न बोधिसत्व संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को खंडित कर दिया गया। डॉ. अम्बेडकर जी की प्रतिमा तोड़े जाने से बहुजन समाज में तीखा आक्रोश व्याप्त है। बहुजन संघर्ष दल ने मंगलवार के दिन जिलाध्यक्ष अजय रेकवाल के नेतृत्व में कलेक्टर को राज्यपाल के नाम से ज्ञापन सौंपते हुए अम्बेडकर प्रतिमा खंडित किये जाने की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों पर कठोर कार्यवाही करने की मांग की। बहुजन संघर्ष दल ने ज्ञापन में कहा कि भाजपा सरकार में बढ़ते जातिगत भेदभाव एवं असमानता के चलते प्रदेश में अलग अलग स्थानो पर डॉ अम्बेडकर जी की प्रतिमा को बार बार क्षतिग्रस्त किया जा रहा है। असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही नहीं होने से एैसा प्रतीत होता है कि उन्हे प्रदेश की भाजपा सरकार का भी संरक्षण प्राप्त है। ज्ञापन में अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी वैधानिक कार्यवाही की मांग करते हुए क्षतिग्रस्त प्रतिमा स्थल का सीमांकन कर बाबा साहब अम्बेडकर की नवीन प्रतिमा स्थापित की जाये। भविष्य में इस प्रकार की वारदात रोकने के लिये सुरक्षा की दृष्टि से चारो और सीसीटीवी केमरे लगाये जाये।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.