Friday 20 July 2018

कल्लू राष्ट्रीय बने किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री । Kosar Express


देवास । किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री पद पर नवनियुक्त कल्लू भाई राष्ट्रीय का कांग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा स्वागत किया गया ।

म.प्र. किसान कांग्रेस में देवास से कल्लू भाई राष्ट्रीय को प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया गया । इस दौरान उनका स्वागत नाहर दरवाजा स्थित राष्ट्रीय होटल पर किया गया । स्वागत में शौकत दादा, मनोज रजनी, खालिद मेव, वसीम हुसैन, समरोज पठान, आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे । सभी से किसान कांग्रेस प्रदेश महामंत्री कल्लू भाई राष्ट्रीय को बधाई दी ।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.