देवास। देवास जिला हज कमेटी द्वारा 22 जुलाई रविवार को श्रम कल्याण केन्द्र बीएनपी में आयोजित किया गया। जिसमें हज यात्रियों को हज ट्रेनिंग एवं स्वास्थ्य परीक्षण व टीकाकरण किया गया। इसमें मेहमाने खास विधायक गायत्री राजे पवार, नगर निगम सभापति अंसार एहमद, हज कमेटी के मतीन शेख, अफजल खान, जब्बीर शेख एवं हज ट्रेनर शाहिद नागोरी, सैयद सोएब अली, महिला ट्रेनर रूखसाना खान उज्जैन द्वारा हज यात्रियों को हज संबंधित ट्रेनिंग दी गई एवं जिला चिकित्सालय के मांगीलाल शर्मा, रवि शर्मा, रश्मि पैठनकर द्वारा टीकाकरण किया गया एवं स्वास्थ्य के प्रमाण पत्र वितरित किए गए। हज कमेटी द्वारा 208 हाजी म.प्र. स्टेट हज कमेटी, 38 हाजी प्रायवेट टूर द्वारा एवं 4 वेटिंग लिस्ट हाजी को तरबियत कैंप में प्रशिक्षण दिया गया। जिला हज कमेटी के मेम्बरान द्वारा हज यात्रियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में बैंक नोट प्रेस के सहायक प्रबंधक नवाज मियां एवं हिंदी अधिकारी संजय भावसार, कार्य समिति के महासचिव राजेंद्र सिंह बैंस, सचिव जाहिद पठान, स्पोर्ट्स सेक्रेटरी महेश चौहान का विशेष सहयोग रहा। संचालन इस्माइल नजर द्वारा किया गया तथा आभार जिला हज कमेटी के अध्यक्ष सैयद हामिद अली ने माना।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.