Tuesday 17 July 2018

उज्जैन - भूखे छात्रों ने छात्रावास अधीक्षक को रसोई में कैद कर दिया | Kosar Express


उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय परिसर स्थित आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित संभागीय नवीन पोस्ट मैट्रिक छात्रावास की समस्याओं को लेकर बार-बार शिकायत करने के बाद भी कोई सुधार नहीं होने से नाराज छात्रों का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा।

मेस में खाना नहीं बनने, कर्मचारियों के नदारद रहने आैर अधिकारियों द्वारा सुनवाई नहीं करने से गुस्साए छात्रों ने सजा के तौर पर सोमवार शाम 5:00 बजे अधीक्षक पवन मिश्रा आैर एक कर्मचारी को छात्रावास के भोजन कक्ष में कैद कर दिया।

छात्रों ने दोनों को भोजन कक्ष में बंद करके बाहर से ताला डाल दिया। दो घंटे तक ड्राॅमा चलता रहा। शाम 7 बजे प्रभारी मंडल संयोजक गिरधारीलाल मालवीय पहुंचे। उन्होंने व्यवस्थाओं में सुधार करने आश्वासन दिया इसके बाद छात्रों ने ताला खोला।

ये भी पढ़े-

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.