Saturday 21 July 2018

देवास - सड़को पर बोतले बीनने वाले का बेटा करेगा AIIMS मे पढाई | Kosar Express

सभी छात्रों के लिए प्रेरणा बने आसाराम 
आसाराम अपने पिता के साथ 
देवास। जिले के एक गरीब घर के बेटे ने वह कारनामा कर दिखाया है जो बड़े घर के बच्चे नहीं कर पाते। या फिर यूं कहा जाए की सफलता किसी की गुलाम नहीं।

देवास जिले के विजयगंज मंडी में एक टूटी फूटी झोपडी में रहने वाले छात्र आसाराम चौधरी ने बहुत बड़ा कारनामा कर दिखाया है। आसाराम के पिता सड़को पर बोतले और प्लास्टिक बीनने का काम करते है। लेकिन  अपनी योग्यता प्रतिष्ठित एम्स की मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम को पास किया, और अच्छी रैंक भी हासिल की। एंट्रेंस एग्जाम में उन्होंने लगभग 4 लाख परीक्षार्थियों में 707वी रैंक हासिल की और ओबीसी श्रेणी में 2 लाख परीक्षार्थियों में 141वी रैंक हासिल की। उन्होंने जोधपुर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के लिए प्रवेश ले लिया है। 

देवास कलेक्टर महोदय द्वारा उन्हें 25000/- रु.  राशि का चेक भी दिया गया। और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उनका मकान भी बनाया जायेगा। साथ ही उन्हें सरकार द्वारा अनेको सुविधाएं दी जाएगी। 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.