उद्यानिकी विभाग द्वारा देवास विधानसभा में 1000 किसानों का पंजीयन, पहले चरण में 400 किसानों को बांटे गए पौधे
देवास। प्रदेश सरकार किसानों की आय को बढ़ाने के लिए विविध योजनाएं क्रियान्वित कर रही है। उद्यानिकी विभाग देवास फल-पौध वितरण योजना के तहत फल बाग लगवाकर किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध करने का प्रयास कर रहा है। इसके तहत देवास विधानसभा में करीब एक हजार किसानों का पंजीयन किया गया है। विधायक श्रीमंत गायत्रीराजे पवार व विक्रमसिंह पवार के नेतृत्व में उद्यानिकी विभाग के माध्यम से व किसानों के जनसहयोग से पहले चरण में 400 किसानों का क्लस्टर बनाकर पौधे वितरित किए गए। करीब 1200 बीघा जमीन पर एक लाख तीस हजार पौधों के फल बाग लगाए जाएंगे। किसानों को जामफल, नींबू, एप्पल बेर, आम, संतरा आदि फलों के पौधे दिए गए। ग्राम पटलावदा, आगरोद व हैबतपुरा में वितरण केंद्र बनाए गए हैं। पौधा वितरण अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री फूलसिंह चावड़ा, वरिष्ठ नेता भारत सिंह, विनोद शर्मा, शिशुपाल सिंह, विमल शर्मा, अमित पठान, भरत व्यास, पंकज शर्मा सहित उद्यानिकी विभाग उपसंचालक नीरज सांवलिया, वरिष्ठ उद्यान अधिकारी आई.सी. दुबे आदि उपस्थित थे।
तीन साल में 60 हजार का अनुदान
उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों ने किसानों को बताया कि योजना के तहत तीन साल में 60 हजार रुपए का अनुदान दिया जाएगा। पहले साल 36 हजार, दूसरे व तीसरे साल 12-12 हजार रुपए का अनुदान मिलेगा।
देवास। प्रदेश सरकार किसानों की आय को बढ़ाने के लिए विविध योजनाएं क्रियान्वित कर रही है। उद्यानिकी विभाग देवास फल-पौध वितरण योजना के तहत फल बाग लगवाकर किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध करने का प्रयास कर रहा है। इसके तहत देवास विधानसभा में करीब एक हजार किसानों का पंजीयन किया गया है। विधायक श्रीमंत गायत्रीराजे पवार व विक्रमसिंह पवार के नेतृत्व में उद्यानिकी विभाग के माध्यम से व किसानों के जनसहयोग से पहले चरण में 400 किसानों का क्लस्टर बनाकर पौधे वितरित किए गए। करीब 1200 बीघा जमीन पर एक लाख तीस हजार पौधों के फल बाग लगाए जाएंगे। किसानों को जामफल, नींबू, एप्पल बेर, आम, संतरा आदि फलों के पौधे दिए गए। ग्राम पटलावदा, आगरोद व हैबतपुरा में वितरण केंद्र बनाए गए हैं। पौधा वितरण अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री फूलसिंह चावड़ा, वरिष्ठ नेता भारत सिंह, विनोद शर्मा, शिशुपाल सिंह, विमल शर्मा, अमित पठान, भरत व्यास, पंकज शर्मा सहित उद्यानिकी विभाग उपसंचालक नीरज सांवलिया, वरिष्ठ उद्यान अधिकारी आई.सी. दुबे आदि उपस्थित थे।
तीन साल में 60 हजार का अनुदान
उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों ने किसानों को बताया कि योजना के तहत तीन साल में 60 हजार रुपए का अनुदान दिया जाएगा। पहले साल 36 हजार, दूसरे व तीसरे साल 12-12 हजार रुपए का अनुदान मिलेगा।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.