Monday, 16 July 2018

देवास - वार्ड क्र. 38 में गंदगी का साम्राज्य, वार्डवासी जी रहे नारकीय जीवन | Kosar Express

hfghg

देवास। ब्लॉक कॉंग्रेस अध्यक्ष व पूर्व पार्षद इम्तियाज शैख़ भल्लू ने बताया हैं कि वार्ड क्र 38 में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। महीनो तक नालियो की साफ सफाई नहीं की जा रही हैं नाली का पानी सड़क पर बह रहा हैं । बारिश के दिनों में साफ सफाई के आभाव में यहां पर मच्छर पनप रहे है बीमारियां फेल रही है, ऐसे में भी नगर पालिक निगम देवास द्वारा साफ सफाई पर ध्यान नही दिया जा रहा हैं केवल नगर निगम की कचरा गाड़ी में ही लाऊड स्पिकर पर चिल्लाया जा रहा है स्वच्छ देवास लेकिन वास्तविकता कुछ और ही कह रही हैं । पहले भी कई बार जनसुनवाई में वार्ड की गंदगी के मामले में कई बार शिकायत की गई । लेकिन इस नगर निगम में सुनने वाला कोई नहीं। 

नगर निगम ने इतना टेलेंटेड दरोगा शंकर पावर को नियुक्त किया है जिसके पास पहले से कई प्रभार हैं जैसे नाला गैंग प्रभारी, सीएमसी गैंग प्रभारी, माताजी टेकरी सफाई का प्रभारी, सलायटर हॉउस प्रभारी और रही सही वार्ड क्र 38 के सफाई का जिम्मा दे रखा है। क्या नगर निगम में इन कामो के लिए कोई कर्मचारी नही हैं जो सिर्फ एक आदमी को इतने सारे प्रभार दे रखे है। श्री शेख ने बताया कि इसमें अधिकारियो की मिली भगत नजर आ रही हैं अगर इसकी जांच की जाए तो कई मामले उजागर हो सकते हैं। आखिर नगर निगम एक ही आदमी पर इतना मेहरबान क्यों है यह समझ से परे है। यह गंभीर मसला हैं अगर इस ओर शीघ्र ध्यान नहीं दिया गया तो गंभीर बीमारियां फैल सकती है। यहां के रहवासियों के सब्र का बांध टूट रहा है। अगर जल्द ही इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो जनता को साथ लेकर सड़कों पर नगर निगम के खिलाफ आंदोलन किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.