सोमवार, 16 जुलाई 2018

सागर - सड़क हादसे में 11वीं कक्षा के छात्र की दर्दनाक मौत | Kosar Express

बीना में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 11वीं के छात्र की मौत हो गई।
बीना (सागर)। बीना में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 11वीं के छात्र की मौत हो गई। छात्र गैस टैंकर की चपेट में आ गया और मौके पर भी उसने दम तोड़ दिया। घटना बीना के खिमलासा रोड़ पर हुई।

जानकारी के मुताबिक बीना के साईधाम कॉलोनी में रहने वाला संजय पिता रमेश अहिरवार (17) स्कूल से घर जा रहा था। तभी खिमलासा रोड़ पर उसकी साइकिल गैस टैंकर की चपेट में आ गई। घटना इतनी वीभत्स थी कि टैंकर संजय को रौंदते हुए आगे निकल गया और संजय की मौके पर ही मौत हो गई। टैंकर का पहिया संजय के सिर के ऊपरे से गुजर गया। पुलिस ने मौके से गैस टैंकर जब्त कर आरोपित ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

उधर घटनास्थल पर पहुंचे संजय के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। संजय की मां अपने बेटे का शव देखकर बेसुध हो गई। उन्हें संभालने के लिए स्थानीय लोगों को काफी मशक्कत करना पड़ी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.