Thursday 28 June 2018

मुंबई के घाटकोपर में इमारत पर गिरा चार्टर्ड प्लेन, पायलट समेत 5 की मौत | Kosar Express

मुंबई के घाटकोपर में एक चार्टर्ड प्लेन इमारत पर क्रैश हुआ है जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई है।
मुंबई। महाराष्ट्र के नासिक में बुधवार को सुखोई एसयू-30एमकेआई क्रैश होने के बाद आज एक और विमान हादसा हो गया है। जानकारी के अनुसार मुंबई में एक चार्टर्ड प्लेन क्रैश हुआ है। प्रारंभिक रूप से मिल रही जानकारी के अनुसार हादसा मुंबई के घाटकोपर इलाके में हुआ है। इस हादसे में पायलट समेत 5 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि, फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

बताया जा रहा है कि जिस इमारत पर यह विमान गिरा है वो निर्माणाधीन थी। हादसे का शिकार हुआ विमान यूपी सरकार का बताया जा रहा था, लेकिन यूपी सरकार के प्रवक्ता ने इससे इन्कार कर दिया है। हादसे के बाद आग से लिपटे विमान से एक जलता हुआ शख्स बाहर निकला है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार विमान में पायलट समेत पांच लोग सवार थे और सभी की मौत हो गई है।

बताया जा रहा है कि यह विमान टेस्ट फ्लाइट पर था और लैंड होने की तैयारी कर रहा था और उससे पहले क्रैश हो गया। हादसे के बाद इमारत में आग लग गई है और इस पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी है। जिस इलाके में विमान क्रैश हुआ है वह रिहायशी इलाका है जिसके बाद यहां अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.