शनिवार रात इस्लामपूरा में हुआ विवाद
देवास। शनिवार शाम पुरानी रंजीश को लेकर इस्लामपुरा में विवाद हो गया। विवाद इतना बडा की तीन लोगो पर आधा दर्ज से अधिक लोगों ने हमला कर दिया। जिससे दो लोग गंभीर घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया। जहां से गभीर हालत के चलते दोनों को इन्दौर रेफर किया गया। पुलिस ने जानलेवा हमला करने सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। जनाकरी के अनुसार इस्लामपुरा में सनवर पिता इमाम खान 50 वर्ष, मुनव्वर पिता इमाम खान और नौशाद पिता इमाम खान का इरफान पिता गफ्फार, शानू पिता शब्बिर, बबलू पिता गफ्फार, अल्ताफ पिता गफ्फार, इरशाद पिता गफ्फार, निजाम पिता गफ्फार, कालू पिता शब्बीर, गोलू पिता नस्सु और नस्सु पिता कासिम से विवाद हो गया। विवाद इतना बडा गया कि सनवर, मुनव्वर और नौशाद पर तलवार से हमला हर दिया। जिससे मुनव्वर और नौशाद गंभीर घायल हो गए। दोनों घायलों मुनव्वर और नौशाद को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया, जहा डाक्टारों नें प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को इन्दौर रैफर किया गया। पुलिस ने सनवर खान की रिपोर्ट पर इरफान पिता गफ्फार, शानू पिता शब्बिर, बबलू पिता गफ्फार, अल्ताफ पिता गफ्फार, इरशाद पिता गफ्फार, निजाम पिता गफ्फार, कालू पिता शब्बीर, गोलू पिता नस्सु और नस्सु पिता कासिम के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 323, 324, 307, 506, 34, के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले भी इन लोगो का आपस में विवाद हो गया था। जिसको ले कर समझौता हो गया था। लेकिन एक पक्ष की बात समझौते के दौरान नहीं सुनने की बात को लेकर शनिवार को फिर विवाद हो गया।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.