देवास। कांग्रेस के अवेदन विरोध के बीच देवास पूर्व विधायक व देवास रियासत के पूर्व महाराज स्व. तुकोजीराव पवार की प्रतिमा षनिवार देर रात एक बजे क्रेन ही मदद से सयाजी गेट पर स्थापित की गई, आधे घंटे से ज्यादा समय की मषक्कत के बाद क्रेन द्वारा प्रतिमा सयाजी गेट के बीच मे स्थापित हो सकी।
प्रतिमा लगवाने में महापौर दिखे सतर्क
जानकारी के अनुसार निगम महापौर सुभाष षर्मा षहर से बाहर थे, देर रात महापौर देवास लौटे तो उन्है पूर्व विधायक की प्रतिमा आने की जानकारी प्राप्त हुई तो आने सारे कार्य छोड वह प्रतिमा स्थल पहुच कर, प्रतिमा को स्थापित करवाई ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.