बिहार में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही एक बस में आग लग गई। इस हादसे में 22 लोगों जिंदा जल गए। सभी की मौत हो गई गुरुवार शाम को यह हादसा मोतिहारी के पास हुआ है। शुरुआती खबरों के मुताबिक बस में ड्राइवर-कंडक्टर समेत कुल 32 लोग सवार थे। घटनास्थल पर काफी लोगों की भीड़ लग गई है। वहां तेजी से बचाव कार्य चलाया जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चलती हुई बस अचानक पलट गई। उसके बाद बस में आग लग गई। बस में सवार लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिल पाया। मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
मुजफ्फरपुर बस हादसे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा एयरकंडीशन की वजह से आग लग गई। हादसे के बाद कुछ ही लोग बस से निकल पाए। ऐसी घटनाओं से मन बहुत दुखी होता है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.