Thursday, 31 May 2018

Video:देवास - ए. बी. रोड पर हुआ बस का एक्सीडेंट | Kosar Express



देवास - इंदौर से देवास आ रही बालाजी ट्रेवल्स की बस MP 41 P 0891 एक कार को बचाने के चक्कर में नाले में जा गिरी।  
बताया जा रहा है की बस इंदौर से टोंककलां जा रही था । बस में उस समय यात्री भी सवार थे। जिसमे 4 महिलाएं घायल हुई है। सभी घायल महिलाएं टोंककलां की बताई जा रही है। घायलों का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है। 
एक्सीडेंट में कार एवं एक अन्य वाहन भी शतिग्रस्थ हुए है। 



देखे वीडियो 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.