बुधवार, 30 मई 2018

भोपाल मानसरोवर कॉम्प्लेक्स में आग, अफरातफरी | Kosar Express


भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित मानसरोवर कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग गई है। आग की खबर लगने से दमकल की चार गाड़ियां मौके पर रवाना हो गई है। बताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट से लगी है. आग छत पर लगी बताई जा रही है। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। मौके पहुंची दमकल गाड़ियों ने आग बुझाना शुरू कर दिया है। सूचना मिलते ही सम्बंधित थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। मानसरोवर कॉम्प्लेक्स BJP कार्यालय के नजदीक स्थित है. आग लगते ही कॉम्प्लेक्स में अफरातफरी मच गई। कॉम्प्लेक्स में सैकड़ों दुकानें और हजारों की संख्या में लोग काम करते हैं।


आग लगने के साथ ही सैकड़ों की संख्या में लोग कॉम्प्लेक्स से बाहर निकल आए, साथ ही आने-जाने वालों की भीड़ भी रुक गई। इस हादसे में कितना नुक्सान हुआ, फिलहाल कहा नहीं जा सकता।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.