देवास | डबल चौकी क्षेत्र से पकड़े गए कुणाल उर्फ चीकू पिता कमलदास बैरागी व उसके साथ साहिल पिता असलम पठान के पास से 315 बोर के 3 देसी कट्टे, 3 जिंदा कारतूस, 2 देसी रिवाल्वर एवम 2 जिंदा कारतूस जब्त हुए ।
इसी प्रकार बरोठा अंग्रेजी शराब की दुकान के पास से राजपाल पिता दुले सिंह तथा उसके साथी जयदीप उर्फ जेयू पिता महेंद्र सिंह के पास 1 देसी पिस्टल, 1 जिंदा कारतूस तथा 3 देसी पिस्टल कारतूस जप्त हुई ।
इसी प्रकार बरोठा अंग्रेजी शराब की दुकान के पास से राजपाल पिता दुले सिंह तथा उसके साथी जयदीप उर्फ जेयू पिता महेंद्र सिंह के पास 1 देसी पिस्टल, 1 जिंदा कारतूस तथा 3 देसी पिस्टल कारतूस जप्त हुई ।
बदमाशो से पूछताछ पर जिला बड़वानी के सिकलिधरो से उपरोक्त हथियार लाया जाना बताया गया है । गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड तथा इस बात की संभावना है कि इनके द्वारा अवैध हथियार लाये जाकर बेचे गए होंगे।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.