मंगलवार, 24 अप्रैल 2018

छतरपुर: पुलिसवाला चला रहा था सेक्स रैकेट


छतरपुर। महोबा रोड स्थित इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक मकान में पुलिस ने छापा मारकर सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। खास बात यह है कि ये रैकेट कोई और नहीं बल्कि एक पुलिसकर्मी ही चला रहा था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरु कर दी है। पिछले कुछ समय से महोबा रोड पर चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने आखिरकार खुलासा कर दिया है। 


इस रैकेट में दो युवतियों सहित एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक इस रैकेट की संचालक जरीना और एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि ये लोग देश और विदेश की कॉल गर्ल को यहां बुलाकर यह धंधा करवाते थे। फिलहाल पुलिस ने मौके से संचालक रिटायर्ड पुलिसकर्मीए मुंबई की दो कॉल गर्ल और एक इरफान नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। 

एएसपी जयराज कुबेर का कहना है कि यह रैकेट पिछले कई दिनों से चल रहा था। जो ग्राहकों को व्हाट्सएप पर लड़कियों की फोटो और वीडियो दिखाकर उनके दाम तय करता था। जिसके बाद उनके बताए पते पर लोग पहुंचते थे।


ताज़ा ख़बरे पढ़ने के लिए WhatsApp पर मैसेज करे एवं हमारे
Facebook Page को Like करे |
+919826442506

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.