देवास। जवाहर नगर स्थित जर्जर पानी की टंकी आखिर मंगलवार को टूटना शुरू हो गई। नगर निगम ने टंकी तोड़ने का जिम्मा ठेकेदार को दिया है। टंकी तोड़ने के दौरान गिरने वाले मलबे से किसी को चोट न पहुंचे इसके लिए नीचे चारों तरफ टीन की चद्दरें लगाई गई है।
टंकी तोड़ने का काम मंगलवार दोपहर शुरू किया गया। टंकी की हालत को देखते हुए नगर निगम के इंजीनियर मौके पर मौजूद थे। मजदूरों ने टंकी को ऊपर की ओर से ड्रील से तोड़ना शुरू किया। कार्यपालन यंत्री कैलाश चौधरी ने बताया कि टंकी की जीर्णशीर्ण हालत को देखते हुए धीरे-धीरे तुड़वाया जाएगा। काम पूरा होने में सप्ताह भर भी लग सकता है। शुरूआत ऊपर से की गई है। कोशिश यही है कि पहले ऊपरी जर्जर हिस्से को गिरा दिया जाए। यदि बाद में स्थिति बनी तो मशीन का उपयोग किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.