Wednesday 11 April 2018

कई विद्यार्थियों का परीक्षा आवेदन डाटा नहीं खुल रहा, अंतिम तिथि बढ़ाएं


एनएसयूआई ने अतिरिक्त संचालक के नाम प्रभारी प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन



देवास। 
संबद्घता शुल्क को लेकर पिछले दिनों विक्रम विवि द्वारा ऑनलाइन लिंक पर रोक लगा दी गई थी, जिसके कारण विद्यार्थियों को परीक्षा आवेदन ऑनलाइन भरने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। उसके बाद दोबारा लिंक तो शुरू हो गई, लेकिन कई विद्यार्थियों का परीक्षा आवेदन डाटा नहीं खुल रहा है, जिसके कारण फॉर्म जमा नहीं हो पाए हैं। फॉर्म जमा करने की तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर एनएसयूआई ने मंगलवार को अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग के नाम केपी कॉलेज में प्रभारी प्राचार्य रतनसिंह अनारे को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष हर्षप्रतापसिंह गौड़ के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में उल्लेख है कि 10 अप्रैल को फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि थी। कुछ नियमित, स्वाध्यायी विद्यार्थियों का एटीकेटी और पूर्व छात्र का परीक्षा आवेदन का डाटा ओपन नहीं हो रहा है, ऐसे में उनका परीक्षा फॉर्म जमा नहीं हो पा रहा। विद्यार्थी हित को ध्यान में रखते हुए फॉर्म जमा करने की तिथि आगे बढ़ाई जाए। ज्ञापन का वाचन श्रीकांत चौहान ने किया। ज्ञापन देने वालों में पूर्व जिलाध्यक्ष जितेंद्रसिंह गौड़, यशवंत कुशवाह, सागर दरबार, केके खारोल, पंकज मालवीय, रोहित पटेल, रोहित मालवीय, सूरज मालवीय, अक्षय मजावदिया, दीपक मिश्रा, नरेंद्र आदि शामिल थे।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.