Friday, 20 April 2018

देवास: नेवरीफाटा पर एलपीजी गैस से भरा टैंकर पलटा


देवास। देवास के नजदीक देवास-भोपाल हाइवे पर नेवरी फाटा पर एलपीजी से भरा टैंकर पलट गया। हादसा उस वक्त हुआ जब सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में टैंकर चालक संतुलन खो बैठा और अचानक ब्रेक लगाने से पलट गया। एलपीजी से भरा टैंकर बड़ौदा-गुजरात से बकानिया- भोपाल जा रहा था।

टैंकर से गैस लिकेज हो रही है और टैंकर चालक शिवकुमार यादव ने इसकी सूचना भारत पेट्रोलियम के इंदौर और भोपाल प्लांट को दे दी है। टैंकर चालक ने अपनी ओर से गैस लिकेज पर काबू पाने के प्रयास किए, लेकिन उसको सफलता नहीं मिली। दुर्घटना होने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचते हुए एक तरफ का यातायात बंद कर दिया और यातायात को डायवर्ट कर दिया है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.