नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को फांसी की सजा का प्रावधान किए जाने के बावजूद नाबालिगों से रेप की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहीं. राजधानी दिल्ली को एक बार फिर शर्मसार होना पड़ा है. बाहरी दिल्ली के शाहबाद डेयरी क्षेत्र में एक नाबालिग से रेप का मामला सामने आया है.
हादसा रविवार का है, जब एक महिला ने अपनी भतीजी को जबरन शराब पिलाई, फिर अपने प्रेमी से उसका बलात्कार भी कराया.
हादसे के बाद नाबालिग की हालत बिगड़ गई. पिता ने अपनी बेटी को खून से लथपथ देखा तो तुरंत उसे लेकर बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल पहुंचे. अस्पातल में डॉक्टरों ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म होने की पुष्टि की. डॉक्टरों ने 24 घंटे तक पीड़िता को अस्पताल में भर्ती रखा. अब उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
आरोपी महिला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, वहीं रेप का आरोपी फरार हो गया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 328, 506 और 120बी के तहत मामला दर्ज किया गया है. साथ ही दोनों पर पॉक्सो एक्ट भी लगाया गया है.
पुलिस के मुताबिक, पीड़िता की मां नहीं है. वह अपने पिता के साथ शाहबाद डेयरी क्षेत्र में रहती है. पड़ोस में ही उसकी चाची रहती हैं, जो उसकी देखभाल करती थीं. उसकी चाची का मुकेश नाम के व्यक्ति के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. मुकेश पेशे से ट्रक ड्राइवर है.
बता दें कि हाल ही में जम्मू के कठुआ में नाबालिग की गैंगरेप के बाद हत्या की घटना सामने आने के बाद चारों तरफ से सरकार की आलोचना हुई. जिसके बाद केंद्र सरकार ने कानून में संशोधन करते हुए नाबालिग से दुष्कर्म करने वालों को फांसी दिलाने का अध्यादेश जारी किया है.
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.