रविवार, 15 अप्रैल 2018

देश में हो रही बलात्कार की घटनाओ के विरोध में सड़क पर उतरे शहर के सैकड़ो युवा, निकाला कैंडल मार्च


कैंडल मार्च में युवतिया  कैंडल ले कर चलते हुए 

देवास | कश्मीर के कठुआ में आठ साल की बच्ची और उत्तरप्रदेश के उन्नाव में युवती के साथ हुई दर्दनाक घटना के विरोध स्वरुप शहर के युवा हाथो में कैंडल थामे सड़क पर उतरे | देश में लगातार हो रही बलात्कार की घटनाओ के विरोध में देवास के युवक - युवतियों ने भरी संख्या में एकत्रित होकर कैंडल मार्च निकाला | साथ ही बलात्कारी भारत छोड़ो और बलात्कारी को फ़ासी दो की तख्तियां हाथ में ले कर नारे लगाए | युवाओ द्वारा जवाहर चौक से सय्याजी द्वार तक विशाल कैंडल मार्च निकाला गया | इस प्रकार की घटनाए देश को शर्मसार कर रही है |


हाथो में तख्तियां ले कर चलते हुए 

कैंडल मार्च में भारी संख्या में उपस्थित युवा 

सय्याजी द्वार पर कैंडल लगा कर शोक व्यक्त किया 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.