Thursday 12 April 2018

आज सरकार है उपवास पर, देषव्यापी लोकतंत्र बचाओं धरना के लिए सांसद व मंत्री ही नही जुटा पाये भीड




अब तक सत्ता का विरोध करने वाले लोगों का अहम हथियार अनशन होता था, लेकिन आज सरकार ही उपवास पर है. संसद का बजट सत्र बाधित होने पर विपक्ष से नाराज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के तमाम मंत्री और सांसद देश के अलग-अलग शहरों में उपवास पर बैठे हैं

अभी तक आपने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, अन्ना हजारे, अरविंद केजरीवाल और हाल ही में राहुल गांधी को अनशन पर बैठे हुए देखा होगा. लेकिन शायद पहली बार होगा कि पूरी सरकार ही अनशन पर है.
बीजेपी अपने उपवास को लोकतंत्र बचाने की कवायद बता रही है, लेकिन उसका असली मकसद पूरे देश में उपवास के बहाने अपनी ताकत दिखाना है.

ऐसा ही नजारा देवास के धरना प्रदर्शन स्थल मंडूक पुष्कर पर शाजापुर-देवास संसदीय क्षेत्र के सांसद मनोहर ऊंटवाल के नेतृत्व में उपवास के लिए कुछ ही लोग वहा नजर आये, इस उपवास में मंत्री दीपक जोशी भी कुछ खास कार्यकर्ताओं एकत्रित नही कर पाये इससे ऐसा मालुम पडता है कि देवास के सांसद व मंत्री की पकड अपने कार्यकर्ताओं नही है। सत्ता में होते हुए भी भीड नही आना इस बात का संकेत है कि जनता को अब यहा नेता अधिक समय तक मुर्ख नही बना सकते है

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.