Monday 16 April 2018

घरों के आगे लगे पोस्टर, 'इस मोहल्ले में BJP नेताओं का आना मना है'

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह महिलाओं के खिलाफ बढ़ते रेप और अपराध के मामलों में बीजेपी नेताओं की कथित भूमिका को लेकर है। एक स्थानीय ने कहा, 'देश में हो रहीं बलात्कार की घटनाओं के बाद हम भाजपा सरकार से बहुत निराश हैं।'

नई दिल्ली: महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध के मामलों के बाद बीजेपी सरकार लगातार विरोधियों के निशाने पर है। कठुआ गैंगरेप कांड के बाद जहां बीजेपी के दो मंत्रियों को इस्तीफे देने पड़े वहीं उन्नाव कांड के बाद योगी सरकार सवालों के घेरे में आ गई है। इन्हीं मामलों के बाद इलाहाबाद में लोगों ने अपने मोहल्ले में पोस्टर लगा दिए हैं, जिसमें बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को आने के लिए मना किया गया है। ये पोस्टर इलाहाबाद की शिवकुटी कॉलोनी में लगाए गए हैं।

पोस्टर में स्थानीय निवासियों ने लिखा है, 'इस मोहल्ले में भाजपा के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का आना मना है, क्योंकि यहां महिलाएं और बच्चियां रहती हैं।' स्थानीय लोगों का कहना है कि यह महिलाओं के खिलाफ बढ़ते रेप और अपराध के मामलों में बीजेपी नेताओं की कथित भूमिका को लेकर है। एक स्थानीय ने कहा, 'देश में हो रहीं बलात्कार की घटनाओं के बाद हम भाजपा सरकार से बहुत निराश हैं। इसलिए हम भाजपा नेताओं से अनुरोध करते हैं कि वे हमारे इलाके में प्रवेश न करें।' 

शनिवार को कोर्ट ने उन्नाव रेप केस में फंसे बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को सात दिनों के लिए सीबीआई कस्टडी में भेज दिया। इस मसले पर सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा था कि अगर साल भर पहले सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यालय की तरफ से कार्रवाई के नाम पर रस्म अदायगी नहीं हुई होती तो पीड़िता का पिता नहीं मरता। इस टिप्पणी के साथ ही इलाहाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस दिलीप बी भोसले ने शुक्रवार को बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को गिरफ्तार करने का आदेश सीबीआई को दिया।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.