गुरुवार, 29 मार्च 2018

संस्था हिन्दलवली सरकार ने मनाई जश्ने गरीब नवाज व छठीं शरीफ



देवास। संस्था हिन्दलवली सरकार द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी जश्ने गरीब नवाज की छठीं शरीफ बड़ी धूमधाम से मनाई गई। संस्था अध्यक्ष शाहरूख मंसूरी (गोलू) ने बताया कि 25 मार्च को पीठा रोड़ स्थित दरगाह चौराहे पर गरीब नवाज के आस्ताने पर चादर पेश की गई और तबर्रूक वितरण कर देश में अमन चैन की दुआं की गई। इस अवसर पर इमरान कसेरा, आमिर खान, रियाज नागौरी, असलम गौरी, अकरम मंसूरी, इमरान हुसैन, राजू मंसूरी, जुबेर लाला, गब्बू पठान, असलम नवरंग, नासिर अब्बासी, जाकीर शाह, शोएब डायमण्ड, परवेज विनर, राजा शेख, जुलकर शेख, वसीम शेख, रफीक खान, साहिल शेख, अमन शेख, गुलरेज खान, मुस्तफा शेख, आसिम शेख, उजेर शेख, रूहान शेख, जुबेर खान, अकरम शाह, हकीम खान, इरफान शेख, इस्हाक मंसूरी, तनवीर शेख, अफजल मंसूरी, अकबर खान, सलमान शेख, फिरोज नवरंग, राशिद कौसर, सानू संजरी, बशर पठान, शादाब शेख, आमीन शेख, दादा भाई, मुसरान मंसूरी, एजाज मंसूरी, बाबू पठान, नदीम कुरैशी, मोईन अपना, मोनू अंजता, समीर शेख, अरशद शेख सहित बड़ी संख्या में संस्था के कार्यकर्ता व समाजजन उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.