Thursday 29 March 2018

हसीन शेख बने मिस्टर देवास


देवास। जिला बॉडी बिल्डिंग फिजिक्स एसोसिएशन व श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्पोट्र्स फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में 21 हजार रू की इनामी मिस्टर बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन रक्षित निरीक्षक पुलिस विक्रमसिंह भदोरिया, जिला खेल अधिकारी रूचि शर्मा एडव्होकेट, शाहीम हाशमी, शाकैब कुरेशी, विपिन शर्मा, रणवीरसिंह ने बजरंगबली के चित्र पर पुष्पमाला अर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमंत विक्रमसिह पवार रहे, मिस्टर देवास प्रतियोगिता के अंतर्गत इंटरजीम प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इंटरजीम प्रतियोगिता में चैम्पियन राहुल प्रजापत, द्वितीय तरूण पटेल, तृतीय आकाश चौहान रहे। हाल ही में देवास केसरी बने नईम पहलवान का सम्मान किया गया। मिस्टर देवास 2018 के चैम्पियन का खिताब हसीन शेख ने अपने नाम किया। दूसरे स्थान पर रिजवान खान, तीसरे स्थान पर विशाल चौहान, चौथे स्थान पर सकलेन खान रहे। खिलाडियों को प्रोत्साहित करने के लिये जय समाधा ब्लैक न्यूट्रिशियन की ओर से सभी खिलाडियों को स्पोटर््स बेग, टीशर्ट, प्रोटीन शेकर व प्रेम पंजवानी माधुरी रिफानरी आईल की ओर से चैम्पियन को 10 लीटर, द्वितीय को 7 लीटर और तृतीय को 5 लीटर रिफाइनरी ऑइल वितरित किया गया। स्पर्धा के सहयोगी एक्शन फुटवियर, मधुर स्वीट्वस रहे। कार्यक्रम के पुरस्कार वितरण में नायब तहसीलदार राकेश यादव, म.प्र. बॉडी बिल्डिंग एसो के सचिव अतीम तिवारी, अर्जुन यादव, अशरफ गुलमोहर, विक्रम अवार्डी शिवशंकर ठाकुर, चेतन शर्मा, राहुल मकवाना, डॉ. प्रसन्ना कुलकर्णी, युनुस खान, अफजल गाजी, वसीम शेख, कांगे्रस नेता चंद्रपालसिंह सोलंकी, अरस्तुल मंसूरी के हाथों किए गए। कार्यक्रम में मिस्टर मध्यप्रदेश बने शाजापुर के अरशद नागोरी का संगीत की धुन पर थिरकते हुए माँस पेशियों का शानदार प्रदर्शन किया गया। नागोरी मित्र मण्डल की ओर से अरशद नागोरी को 51 सो रूपये का नगद पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका जाहिद खान व शोहेब शेख ने निभाई। स्टेज मार्शल सरजु बेलिम रहे। कार्यक्रम का संचालन यशवंत डागोरा ने किया तथा आभार खालिक शेख चाचा ने माना। 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.