गुरुवार, 29 मार्च 2018

नईम पहलवान कुश्ती सम्राट-2018 के सम्मान से सम्मानित




देवास। भोपाल रोड स्थित तुकोजीराव पवार इंडोर स्टेडियम में देवास जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा स्पर्धा के दौरान आयोजित कार्यक्रम में देवास के पहलवान व एडवोकेट नईम शेख को कुश्ती सम्राट-2018 के सम्मान से सम्मानित किया गया। विक्रमसिंह पवार, आरआई विक्रमसिंह भदौरिया, नायब तहसीलदार राकेश यादव के आतिथ्य में नईम को 11 किलो पीतल का गदा (गुर्ज) भेंटकर व सम्मान पट्टिका पहनाकर सम्मान किया गया। गौरतलब है कि 10 दिन पहले ही एरिना अखाड़े में आयोजित दंगल में बनारस के पहवान को पराजित कर नईम देवास केसरी बने थे। इससे पहले वो वर्ष 2001, 2006, 2008 में भी देवास केसरी रह चुके हैं। वहीं वर्ष 2004 में देवास भीम, 2017 में शेरे देवास चैम्पियन का खिताब हासिल कर चुके हैं। 2004 में मंदसौर में आयोजित राज्यस्तरीय अंतर महाविद्यालयीन कुश्ती स्पर्धा के 72 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। अधिवक्ता किशोर पंड्या, उस्ताद सलीम पहलवान, एडवोकेट दिनेश धुरिया, जिम कोच अजीम शेख, परवेज खान आदि ने हर्ष जताया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.