देवास। देवास जिला बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन व दावल फिटनेस पॉइंट के संयुक्त तत्वावधान में मिस्टर दावल 2025 इंटरजिम बॉडी बिल्डिंग चौंपियनशिप का आयोजन वर्ल्ड फिटनेस जिम पर किया गया। जिसमें 50 से अधिक खिलाडि़यों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ अतिथि वरिष्ठ पत्रकार प्रेस क्लब संरक्षक दिलीप मिश्रा, प्रेस क्लब उपाध्यक्ष खुमान सिंह बैस, सौरभ सचान, राजेश पाठक, नितिन गुप्ता, चेतन राठौर, रिजवान भाई कोसर ने किया। कार्यक्रम के अतिथि देवास जिला बॉडीबिल्डिंग के मार्गदर्शक हाजी अकबर शेख अज्जु ,एसोसिएशन के अध्यक्ष हाजी रेहान शेख, जकी एहमद , हारिस गजधर, डॉ प्रसन्ना कुलकर्णी, सलीम शेख ,मुजीब खान, लक्की यादव , चेतन भन्नारे, इमरान शेख, भास्कर सिंह बैस ,संस्था कर्मयोग के वसीम शेख,फारुख शेख, अजीम शेख विक्की, प्रमोद चौहान, हसीन शेख ,खलील कुरैशी ,यूनुस खान , सईद खान, इमरान कसेरा ,आरिफ गुलमोहर, साहिल शेख, आर्म रेसलर सकलेन खान , देवेश चौधरी, सम्राट खण्डेलवाल आदि रहे। चेम्पियनशिप में चेंपियन ऑफ चेम्पियन का खिताब विपिन पंवार ने अपने नाम किया व बेस्ट इम्प्रूव बॉडी राजा शेख ,बेस्ट पोजर फरहान खान व बेस्ट मस्कुलर मेन सौरभ झा, बेस्ट न्यू प्लेयर कुणाल मालवीय, बेस्ट प्रेजेंटेशन यूसुफ कादरी ने खिताब अपने नाम किया। वही इस स्पर्धा में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र हमारे उज्जैन से आये मेंस फिजिक्स मिस्टर इंडिया के गोल्ड मेडलिस्ट अफराज खान, ब्रॉन्ज मेडलिस्ट निखिल ठाकुर देवास व मध्यप्रदेश मैन्स फिजिक्स के सिल्वर मेडलिस्ट आसिफ खान बड़नगर रहे। इन तीनो खिलाडि़यों को आयोजक खलीक शेख चाचा ,गौरव कदम व मलिक शेख दुवारा शिल्ड प्रदान कर सम्मान किया। युवाओं के बीच 50 साल के बॉडी बिल्डर जमील कादरी सतवास ने भी अपनी शरीर की मांसपेशियों का शानदार प्रदर्शन किया। हाल ही में इंदौर में आयोजित हुई मैराथन में देवास के 52 वर्षीय कुद्दुस शेख राष्ट्रीय द्वारा 5 किलोमीटर की मैराथन बिना रेस्ट किये जाने पर उनका भी सम्मान शिल्ड देकर किया गया। सभी अतिथियो का स्वागत हयात खान , लालू खान,सरजु बेलिम ,फुरकान बेग,राहुल गाडूनिया , विजय सोलंकी, दिनेश वर्मा , रेहान शेख,सफ्फन शेख ,अली शेख ने किया। स्पर्धा में जज हाजी रेहान शेख व सोहेब शेख रहे। कार्यक्रम का संचालन यशवंत डागोरा ने किया व आभार सोहेल शेख (मलिक) ने माना।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.