Saturday, 22 February 2025

Dewas - पुलिस ने दो घरों में चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को पकड़ा, आरोपियों ने मुखर्जी नगर एवं सदाशिव नगर मे की थी चोरी, कुल 4 लाख 40 हजार का मश्रुका जप्त | Kosar Express



देवास। दिनांक 05.02.2025 की रात्री में थाना सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत मुखर्जी नगर देवास में फरियादी मुन्नालाल जैन पिता भंजनलाल जैन निवासी 42 मुखर्जी नगर एवं दिनांक 15.02.2025 की रात्री सदाशिव नगर मे फऱियादिया अरुणा माधवानी निवासी 125 सदाशिवनगर के घर चोरी होने की सूचना प्राप्त हुई थी । रिपोर्ट पर से थाना सिविल लाईन देवास पर क्रमशः अपराध क्रमांक 70/05.02.2025 धारा 331(4),305(1) बीएनएस एवं अपराध क्रमांक 84/15.02.2025 धारा 331(4),305 (1) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी सिविल लाईन श्री दीपक यादव के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई । विशेष टीम के द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज एवं मुखबीर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये दोनो प्रकरण के आरोपी 01.कुशाल मुकुंदे पिता मनीष मुकुंदे उम्र 20 साल निवासी 210 लक्ष्मण नगर देवास 02.सुशील किटोडिया पिता लाखन किटोडिया उम्र 21 साल निवासी ग्राम आनन्दपुर डुंगरिया हाल मुकाम 66 लक्ष्मण नगर देवास को गिरफ्तार कर दोने प्रकरणों मे चोरी गया मश्रुका कीमत लगभग 4,40,000 रुपये नगदी  एवं अन्य सामग्री जप्त की गई । आरोपीयो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया। 


गिरफ्तार आरोपी के नामः- 

01.कुशाल मुकुंदे पिता मनीष मुकुंदे उम्र 20 साल निवासी 210 लक्ष्मण नगर देवास

02.सुशील पिता लाखन किटोडिया उम्र 21 साल निवासी ग्राम आनन्दपुर डुंगरिया हाल लक्ष्मण नगर देवास


जप्तशुदा मश्रुकाः- दोने प्रकरणों मे कुल 4,40,000 रुपये नगदी जप्त किये गये एवं चोरी गई अन्य सामग्री जप्त की गई ।


सराहनीय कार्यः- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी सिविल लाईन श्री दीपक यादव,उनि राकेश बोरासी,अरूण पिपल्दे,शैलेंद्र परमार,सउनि राकेश तिवारी,कमलपुरी गोस्वामी,आर मातादीन,अरूण चावड़ा,अन्तरसिंह परमार,भूपेन्द्र,शुभम कश्यप,हितेश कुशवाह की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.