बुधवार, 29 मई 2024

Dewas - जादू टोने का प्रभोलन देकर महिला से सवा लाख की ठगी, सोने के आभूषण लेकर दो बदमाश फरार | Kosar Express

 

देवास। आदर्शनगर क्षेत्र में रहने वाली एक महिला को दो बदमाशों ने ठगी का शिकार बनाया, दरअसल महिला किराने का सामान लेने किराना स्टोर पर जा रही थी। तभी उसे बीएनपी रोड़ स्थित लायन होटल के पास दो लोगों ने रोका और अपनी बातों में लेकर उसे बहला फुसलाकर उसके गले व कान के आभूषण निकलवाए और लेकर फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंची और महिला से चर्चा कर जांच पड़ताल की गई।


आदर्श नगर में रहने वाली पीड़ित महिला ने बताया कि में किराने का सामान लेने जा रही थी मुझे रास्ते में दो लोगों ने रोका और मुझे बताया कि हम हरिद्वार से हैं और तुम्हारे ऊपर देवी का प्रकोप है। कालोनी का नाम भी पुछा। मुझे बातों में उलझाकर रखा और मेरा मंगल सूत्र व कान के आभूषण के साथ नगदी राशि भी ले गए। करीब सवा लाख रुपए के आभूषण चुरा ले गए। महिला के पास 800 रुपए नगद थे जिनसे वह किराना खरीदने जा रही थी। बदमाश वह भी ले गए। मामले के बाद मैंने 100 डायल नंबर को फोन करके बुलाया, थाने से पुलिस भी पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.