गुरुवार, 10 अगस्त 2023

इंदौर से देवास आते समय दो भाई हुए सड़क हादसे का शिकार, एक भाई की मौके पर ही मौत | Kosar Express

 


देवास। केलादेवी क्षेत्र निवासी राजा जानी पांचाल पिता सुरेश पांचाल मूल निवासी देवली अपने भाई राहुल पांचाल के साथ इंदौर से अपनी साइट से काम कर अपनी एक्टिवा से देवास लोट रहे थे। इसी दौरान इंदौर देवास बाईपास पर अर्जुन बड़ोद पर उनकी किसी वाहन से टक्कर हो गयी, जिसमे  राजा जानी की मौके ही मौत हो गई एवं राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक राजा को पोस्टमार्टम के लिए सांवेर अस्पताल पहुंचाया एवं राहुल को जिला अस्पताल देवास में लाया गया है घटना की जानकारी लगते ही परिजनों में शोक की लहर हो गई ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.