देवास। मध्यप्रदेश राज्य वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल (कैबिनेट मंत्री दर्जा) मप्र शासन ने विधायक गायत्री राजे पवार की सहमति एवं भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल की अनुशंसा पर देवास जिला वक्फ कमेटी का गठन किया। कमेटी में जिलाध्यक्ष जुबैर लाला, सचिव मो. नौशाद खान, उपाध्यक्ष फारुख पटेल सरपंच, सहसचिव एड. सादिक खान, कोषाध्यक्ष मो. रिजवान शेख सहित कमेटी में 10 नवीन सदस्यों की नियुक्ति की गई। नवीन कमेटी के गठन होने पर अंसार अहमद हाथी वाले, हाजी अफजल खान (प्रकाश), मतीन अहमद शेख, जुबेर मदनी, बाली घोसी, मुस्तफा अहमद, इरफान अली, परवेज विनर, आयाज शेख, साजिद पठान, हाजी आबिद खान, आवेश पठान, संजय खान, असरार शेख, रजाक अली पहलवान, अफसर पटेल सहित समाजजनों ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.