Thursday 20 July 2023

Dewas - प्रेम प्रसंग के चलते की थी हत्या, पुलिस ने 48 घण्टे में किया अंधे कत्ल का पर्दाफाश | Kosar Express

 


देवास। दिनांक 17.07.2023 को सुचना सरकारी हॉस्पिटल कन्नौद मिली की अनिल नाम के का शव सीएचसी पी. एम. रुम मे रखी गई है उसकी बॉडी की पी. एम कराया जाना है। हॉस्पिटल की सुचना पर मर्ग क्रमांक 48/2023 धारा 174 जा. फो का पंजीबद्ध किया गया। जांच में मृतक अनिल पिता विक्रम जाति कोरकू उम्र 25 साल निवासी ग्राम ट्यूबेल पुरा थाना कन्नौट के शव का पोस्ट मार्टम कराया गया पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में मृत की मृत्यू सर से पिछे धारदार वस्तु के प्रहार के कारण होना बताया। पी.एम रिपोर्ट व मृतक के पिता के कथनो से आधार पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अनिल के उत्या कारित करने के संबंध में थाना कन्नौद पर अपराध क्रमांक 477/2023 धारा 302 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया।


अंधे कत्ल मे आरोपी की धरपकड़ हेतु पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय जिला देवास के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुर्यकांत शर्मा ग्रामीण कन्नौद व एसडीओपी श्रीमति ज्योति उमठ अनुभाग कन्नौद के मार्गदर्शन में टीम गठित कि गई। टीम द्वारा सर गर्मी से तलाश मुहाबीर से सुचना प्राप्त हुई की घटना स्थल कलावर घाट में घटना दिनांक व समय को मृतक अनिल के मोटर साईकल के पास एक बुलेरो कार क्रमांक MP07CE0635 देखी गयी थी । बुलेरो कार क्रमांक, MP07CE0635 की जानकारी व मृतक अनिल की मोबाईल की सीडीआर प्राप्त की गई। तथा संदिग्ध नाम 01. दीपक पिता हिम्मतसिह राजपूत उम्र 27 साल निवासी ग्राम ट्यूबेलपुरा कलवार थुना कन्नौद जिला देवास 02. सुमेर उर्फ सोनू पिता श्याम राजपूत उम्र 33 साल निवासी लखन परमार का मकान सांई मंदिर के पास बाय पास रोड कन्नौद जिला देवास 03. विशाल पिता रामसिंह राजपूत उम्र 19 साल निवासी बायपास रोड आष्टा रोड कन्नौद थाना कन्नौद जिला देवास को हिरासत मे लेकर पूछताछ करने पर अनिल पिता विक्रम कोरकू की हत्या करना स्वीकार किया तथा बताया की मृतक अनिल कोरकू की आरोपी दीपक की बहन आशा से प्रेम संबंध था इस बात की जानकारी आशा के परिवार व समाज के लोगो को थी। दिनांक 17.07.2023 को दोपहर करिब 01.00 बजे अनिल उसकी दुकान बंद करके कन्नौद तरफ गया जिसके बाद आरोपी दीपक ने अनिल कोरकू के पिछे पिछे कन्नौद गया व अनिल कोरकू को मोबाईल फोन साई मंदिर तिराहा कन्नौद पर बुलाया। आरोपी दीपक उसके चाचा के लड़के सुमेर उर्फ सोनू व विशाल तीनो बुलेरो कार क्रमांक MP07CE0635 से अनिल कोरकू से मिलने साई मंदिर तिराहा पर गये। हम तीनो ने अनिल कोरकू से कहाँ की बहुत दिन हो गये पार्टी करते है। जिसके बाद चारो विशाल की बुलेरो कार से बाय पास रोड कलाली पर गये व वहाँ से हमने 04 बीयर की बॉटल ली व हम चारो कुसमानीया तरफ चले गये । सुनसान जगह पर कार खड़ी की व कार मे ही बैठकर बीयर तथा चारो वापस कन्नौद आये। चारो ने और बीयर पीने का प्लान बनाया व चारो सुकलिया ठिकरीया डेम की नहर गये जहाँ हमने रोड किनारे जंगल मे अपनी-अपनी गाड़ी खड़ी करी हम सभी मे बीयर पीने लगे। आरोपी दीपक व सुमेर उर्फ सोनू तथा विशाल ने अनिल कोरकू से कहाँ की तुम आशा से बात करने बंद कर दे तथा उससे आज के बाद कोई संबंध मत रखना तो अनिल कोरकू बोलने लगा की हम दोनो एक दुसरे से राजीमर्जी से प्रेम संबंध मे तुम लोगो को जो करना हैं कर लेगा मैं तो बात करूंगा और वह उसकी मोटर साईकल को स्टार्ट कर जाने लगा तो आरोपी दीपक व विशाल व सुमेर उर्फ सोनू तीनो बुलौर कार मे बैठकर उसके पिछे गये व उसकी मोटर साईकल के आगे कार लगाकर उसको रोका व कार से उतरकर उसे समझाने लगे तथा सुमेर उर्फ सोनू ने कार में रखा लोहे के हसीया निकाला व पिछे से अनिल कोरकू के सर पर मारा। अनिल ने खुद को बचाने का प्रयास किया तो हसीया का एक वार उसके राईड साईड वाले काम पर लगा जो आधे से ज्यादा कटा गया व लटक गया। अनिल वही पर रोड पर गिर गया हम लोगो अनिल के जेब से उसका मोबाईल फोन व 24000 हजार रुपये निकाले व हम तीनों मे जल्दी जल्दी मे आपस मे पैसे बाँट लिये व वहाँ से चले गये।


इस तरह पुलिस थाना कन्नौद द्वारा 48 घण्टे के भीतर अंधे कत्ल का खुलासा करते हुवे अज्ञात आरोपी दीपक, सोनू उर्फ सुमेर तथा विशाल को गिरफ्तार कर उनसे घटना मे प्रयोग लोहे का •सीया व बुलेश MP07CE0635 व मोटर साईकल MP41NH14001 को बरामद किया।


मूर्ति भूमिका दर्शक शिव मूरत यादव मंच प्रभारी कन्नौद, उनि राहुल रावत विश्वविद्यालय के.के. समूह, प्रधान रक्षक 208 प्रधान रक्षक 689 मोहनसिंह चौहान प्रधान रक्षक 848 दीना डामोर, रक्षक 787 बालकृष्ण पुजारी, रक्षक 537 योगेन्द्र, रक्षक 53 ब्रजभूषण शर्मा, रक्षक वॉक 56) आश्रय, रक्षक 346 प्रधान, रक्षक 03 सचिव, रक्षक 606 लोकेन्द्र और प्रधान रक्षक 770 शिवप्रतापसिंह (साई डेबरवास), प्रधान रक्षक 802 सचिनसाई ( बर सेल देवास) की मुख्य भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.