Friday 6 May 2022

Video | Dewas - जेल प्रहरियों के साथ मारपीट जान से मारने की धमकी, असामाजिक तत्वों का जेल के समीप अवैध कब्जा, एक दर्जन जेल प्रहरियों ने कलेक्टर व एसपी को सौंपा ज्ञापन | Kosar Express

 

  • उचित कार्यवाही किये जाने की मांग कि
  • कलेक्टर बोले अवैध कब्जा निकला तो जरूर कार्यवाही की जाएगी

देवास। जिला जेल के प्रहरियों ने एकत्रित होकर कलेक्टर व एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से असामाजिक तत्व व अपराधी तत्वों पर कार्यवाही करने की मांग की है। जिनका कहना है उनके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकियां मिल रही है। 


दरअसल जेल प्रहरियों के साथ कुछ दिनों पूर्व किन्हीं असामाजिक तत्वों ने मारपीट की थी, व जान से तक मारने की धमकियां दी डाली। जहां असामाजिक तत्वों की रिपोर्ट जेल प्रहरियों ने नाहर दरवाजा थाना क्षेत्र में दर्ज भी करवाई। लेकिन उनपर कोई कार्यवाही ना किये जाने के बाद जेल प्रहरियों ने एकत्रीकरण कर कलेक्टर चंद्रमौलि शुक्ला से भेंट की। व ज्ञापन देकर उचित कार्यवाही की मांग की है। 


जिला कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने बताया कि जेल प्रहरीयों ने जो बताया है उनके आधार पर अगर अवैध कब्जा जेल के समीप निकलता है तो जरूर कार्रवाई की जाएगी और प्रहरियों के मामले को जल्दी संज्ञान में लिया जाएगा। 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.