Thursday 10 February 2022

Dewas - खनिज विभाग एवं परिवहन विभाग ने 21 डम्‍परों पर कार्यवाही कर 1 लाख 75 हजार का अर्थदंड लगाया, वाहनों में अतिरिक्त रूप से स्लैब/पट्टी/रिब लगाकर भार क्षमता में कर रहे थे परिवर्तन | Kosar Express

 

देवास। कलेक्टर चन्‍द्रमौली शुक्ला के निर्देशानुसार खनिज विभाग एवं परिवहन विभाग द्वारा जिले में खनिजो का परिवहन कर रहे वाहनों में अतिरिक्त रूप से स्लैब/पट्टी/रिब लगाया जाकर भार क्षमता में परिवर्तन करने तथा मोटरयान में इस तरह का परिवर्तन करने वाले खनिज वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। 


खनिज अधिकारी आरिफ़ खान ने बताया कि खनिज विभाग एवं परिवहन विभाग द्वारा संयुक्‍त रूप से कार्यवाही कर 21 डम्‍परों में लगे अतिरिक्त पट्टीयो को गैस कट्टर से कटवा कर तथा जेसीबी मशीन के माध्यम से निकलवाया गया और मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत रुपये 1 लाख 75 हजार अर्थदंड किया गया। खनिज विभाग और परिवहन विभाग द्वारा जिले में इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।


कार्यवाही के दौरान परिवहन अधिकारी श्रीमती जया वसावा, खनिज निरीक्षक राजकुमार वराठे, खनिज निरीक्षक रमेश सोलंकी, खनिज विभाग एवं परिवहन विभाग का अमला उपस्थित था।  




No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.