देवास। मकर संक्रांति पर कटी हुई पतंग लूटने के लिए शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की छत पर चढ़ा युवक नीचे गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया और आज इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मुखर्जी नगर में रहने वाला युवक चेतन पिता भगतरो भास्कर उम्र 20 वर्ष कटी हुई पतंग लूटने के लिए शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की छत पर चढ़ा था। पतंग लूटने के दौरान युवक का ध्यान नहीं रहा और वो नीचे गिर गया और गंभीर घायल हो गया। जिसके बाद आस पास रहने वाले लोगों ने युवक को गम्भीर अवस्था मे जिला अस्पताल लाए, गंभीर रूप से घायल होने के कारण उसे इंदौर रैफर कर दिया गया था, जहाँ निजी अस्पताल में ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.