Tuesday 4 January 2022

Dewas - जिन अस्पतालों का होगा जिला प्रशासन से अनुबंध उन्ही अस्पतालों मे कोविड-19 के मरीजों का होगा इलाज | Kosar Express



कोविड के बढते संक्रमण को लेकर निजी अस्पतालो के संचालको के साथ आयुक्त ने की बैठक

देवास। कोरोना के बढते केस को लेकर नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान, एसडीएम प्रदीप सोनी, सीएमएचओ डॉ. एमपी शर्मा, जिला कोविड-19 टीकाकरण अधिकारी डॉ. तिवारी, देवास टीकाकरण प्रभारी डॉ. पवन माहेश्वरी के साथ देवास शहर के निजी अस्पतालो के प्रबंधक के साथ बैठक आहूत की गई, जिसमे अस्पतालो की सम्पूर्ण जानकारी ली गई। किस तरह से कोरोना के पेषेंट को ट्रीटमेंट हेतु एडमिट किया जाकर उनका उपचार किया जाना होगा। निजी अस्पतालो मे बेड की संख्या, उपलब्ध उपकरण, ऑक्सिीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन की व्यवस्था, ऑक्सिजन के प्रेषर इस प्रकार की सभी चर्चा की जाकर दिशा निर्देश जारी किये गये। दो दिवस का सभी निजी अस्पतालो को समय दिया गया। जिसमे सभी उपकरण, सभी व्यवस्थाओ की जानकारी निगम मे डॉ. पवन माहेश्वरी को सौंपेगें, दो दिवस पश्चात सभी निजी अस्पतालो का निरीक्षण होगा। जिसमे शासन निर्देशानुसार सभी व्यवस्था होना अनिवार्य होगा। जिला प्रशासन के साथ सभी निजी अस्पतालो को एम.ओ.यु. (अनुबंध) किया जाना होगा। इस हेतु दो दिवस का समय दिया जाकर जिन अस्पतालो का जिला प्रशासन से अनुबंध होगा उन्ही अस्पतालो मे कोविड-19 के मरीज लिये जावेगें

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.