शनिवार, 8 जनवरी 2022

Dewas - पुरानी रंजिश के चलते 10 से अधिक युवकों ने लोहे की रॉड से किया था हमला, युवक की इलाज के दौरान मौत, मामले में हो चुकी है 9 गिरफ़्तारी | Kosar Express

देवास\सोनकच्छ। सोमवार रात सोनकच्छ में पुरानी रंजिश के चलते 10 से ज्यादा युवकों दो युवक से मारपीट की थी। जिसमे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे उपचार के लिए इंदौर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, आज ईलाज़ के दौरान युवक की मौत हो गई।

दरअसल पुरानी रंजिश के चलते सोमवार रात सोनकच्छ में 10 से अधिक युवकों ने 
लोहे की रॉड व हथियारों से हमला कर दो युवकों को गंभीर घायल कर दिया था। जिसमें से एक युवक प्रतीक सिंह राजपूत उर्फ चिंटू दरबार की स्थिति गंभीर होने पर उसे इंदौर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। युवक को सिर, छाती, पीठ, दोनों पैरों में और दोनों हाथों में चोटे आई थी। मारपीट करने वाले 10 नामजद आरोपियों तथा अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में हत्या करने का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। मामले में अभी तक कुल 9 गिरफ्तारी हो चुकी है।

Dewas -  मक्सी रोड़ ब्रिज का काम रुकवाने पहुंचे कांग्रेसी, मनोज राजानी ने सब इंजीनियर को लगाई जमकर फटकार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.